उत्तराखण्ड
(कोरोना अपडेट) फिर बढ़ा ग्राफ,एक व्यक्ति की मौत, जाने अपने जनपद का हाल
देहरादून -:उत्तराखंड राज्य में आज 331 नए मामले आने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है आज एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हुई है आज 237 रिपोर्ट नेगेटिव हुई है इस तरह राज्यों एक्टिव संख्या 1835 हो चुकी है।

उत्तराखंड राज्य स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में छह ,बागेश्वर में दो, चमोली में सात, चंपावत ने एक, देहरादून में एक सौ छत्तीस, हरिद्वार में बीस, नैनीताल में त्रेहन, पौड़ी गढ़वाल में आठ पिथौरागढ़ में चार,रुद्रप्रयाग में चौतीस टिहरी गढ़वाल में ग्यारह,उधम सिंह नगर में अड़तीस तथा उत्तरकाशी में ग्यारह लोगों में इस संक्रमण के साथ में आज 331 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह इस वर्ष अब तक 99423 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं वही आज एक व्यक्ति की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है जिसके चलते राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 299 हो गया है।
