
देहरादून-: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है आज 772 नये पॉजिटिव केस राज्य भर में पाए गए जबकि आज आठ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।
डिस्चार्ज लोगों की बात की जाए तो आज 3257 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जबकि अब एक्टिव केस 9710 पर सिमट गए हैं आज 8 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते होने के साथ राज्य में इस वर्ष 210 लोग विभिन्न अस्पतालों से इस संक्रमण का शिकार हुए।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 90 बागेश्वर में तीन चमोली में 29 चंपावत में अट्ठारह देहरादून में 285 हरिद्वार में 111 नैनीताल में 62 पौड़ी गढ़वाल में 42 पिथौरागढ़ में 18 रुद्रप्रयाग में 19 टिहरी गढ़वाल में 16 , उधम सिंह नगर में 51 उत्तरकाशी में 28, लोग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज 772 नए मरीज मिले हैं वही आज देहरादून एम्स ऋषिकेश में एक, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में दो, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 4 तथा हल्द्वानी के बृजलाल हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है इस तरह आज 8 नए मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा।।
