अल्मोड़ा
अल्मोड़ा की बेटी को दे बधाई,अल्मोड़ा की रेखा ने एक खीची लंबी रेखा, रेखा की बराबरी को और खीचनी पड़ेगी लंबी रेखा।।
सीबीएसई रिजल्ट घोषित होने के बाद लगातार होनहारो की लंबी लिस्ट आनी प्रारंभ हो गई है, मेधावी छात्राओं की लिस्ट में जनपद अल्मोड़ा को टॉप करने वाली आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की छात्रा तारा रेखाड़ी वह अब हर जगह से बधाईयों का सिलसिला प्रारंभ हो गया है माता-पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति और विपरीत हालातों के बावजूद बड़ा मुकाम हासिल करने वाली रेखा अब दूसरों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है | कला वर्ग की छात्रा तारा ने 98.8% अंकों के साथ अल्मोड़ा जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है| मूल रूप से वह ताडीखेत ब्लॉक के चौगांव निवासी है| तारा के परिवार की कहानी संघर्षों से भरी हुई है| तारा महज छह माह की थी उसके सिर से पिता का साया उठ गया| पिता स्व. पूरन चंद्र रेखाड़ी प्राइवेट वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे| उनकी मौत के बाद तारा की माता मीरा देवी के ऊपर दो बेटियों के लालन-पालन का जिम्मा पाया गया| लेकिन मीरा देवी ने परिस्थितियों को हौसले से सामना किया| परिश्रम भरे कार्य कर उन्होंने न सिर्फ दो बेटियों का पालन-पोषण किया बल्कि उन्हें बेहतर शिक्षा दिलाने में भी कामयाबी हासिल की| बेटियों ने भी मां की संघर्ष और समर्पण को समझने का प्रयास किया| कुछ सालों से मीरा देवी आर्मी स्कूल में ही आया का काम करती थी| सीबीएसई 12वीं के नतीजों में तारा ने स्कूल के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो स्कूल की आया मीरा देवी का संघर्ष जैसे कामयाब हो उठा| प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने स्वयं मीरा देवी को उनकी बेटी के टॉप करने की जानकारी दी और मिठाई खिलाकर बधाई दी| विद्यालय के शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ ने मीरा देवी को बधाई दी| मीरा देवी कि आंखें छलक उठी इस भावुक पल में सभी की आंखें नम कर दी|
तारा रेखाड़ी भविष्य में वकालत के क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए अपना योगदान देना चाहती है| है| अल्मोड़ा न्यूज़
