उत्तराखण्ड

(Champawat) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदान कर्मी चुनाव डियुटी में नशे से रहे दूर.नहीं तो कार्रवाई तय ।।

Ad

Uttarakhand city news Champawat

चुनाव ड्यूटी में अनुशासन जरूरी, नशे में पाए जाने पर होगी शून्य सहनशीलता- जिलाधिकारी

चंपावत में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न, निष्पक्ष व नशामुक्त चुनाव पर विशेष जोर

जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को गोरलचौड़ मैदान स्थित राजकीय प्रेक्षागृह में विकासखंड चंपावत के लिए तैनात सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों (प्रथम से चतुर्थ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 360 मतदान कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री मनीष कुमार ने की।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की निष्पक्षता केवल प्रक्रिया भर नहीं, बल्कि यह प्रत्येक मतदान कार्मिक की व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदान कार्मिकों से पूर्व के अनुभव साझा करने, व्यवहारिक परिस्थितियों के लिए स्वयं को तैयार रखने तथा सहकर्मियों के साथ सामूहिक तैयारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए और मतदाताओं के अधिकारों की गोपनीयता एवं सम्मान हर हाल में सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सात जनपदों में भारी बारिश, शासन ने सात जनपदों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश ।।

श्री कुमार ने प्रशिक्षण में विशेष रूप से यह भी हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मदिरा या किसी अन्य प्रकार के नशे का सेवन न करे। यदि कोई भी कार्मिक ड्यूटी के समय नशे की हालत में पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी कार्मिकों को अनुशासित, मर्यादित और सजग रहना आवश्यक है।

प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं जैसे बैलेट बॉक्स की सीलिंग, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति, मतदाता की पहचान की पुष्टि, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा, सुभिन्नक मुहर आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान उपरांत सामग्री की सीलिंग, दस्तावेजों की सुरक्षित संधारण तथा संग्रह केंद्र तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने संबंधी विषयों को भी बारीकी से समझाया गया। प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए पीपीटी और वीडियो प्रस्तुति का प्रयोग किया गया, जिससे प्रतिभागियों की शंकाओं का तत्काल समाधान किया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)एक दुल्हन, दो दूल्हे: शिलाई में हुई हट्टी जनजाति की परंपरागत बहुपति विवाह.सुनीता बनी ।।

प्रशिक्षण उपरांत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने गोरलचौड़ मैदान स्थित स्ट्रांग रूम व मतदान रवानगी स्थल की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी स्थलीय परीक्षण किया और पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक, स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, नोडल कार्मिक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी श्री अशोक अधिकारी, मास्टर ट्रेनर डॉ. एम.पी. जोशी, श्री प्रकाश उपाध्याय, श्री जीवन कलौनी सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं अन्य चुनाव ड्यूटी से संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

To Top