
चंपावत यहां से बड़ी खबर आ रही है चलथी के समीप एक बस गिरने की खबर आ रही है बस में कितने लोग सवार थे पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है सन्यासी के पास हुई इस दुर्घटना में पुलिस प्रशासन और 108 अलर्ट मोड पर होकर मौके पर पहुंच चुके हैं प्रारंभिक रिपोर्ट में उक्त बस आइटीबीपी की बताई जाती है खबर की प्रतीक्षा है बस में कितने लोग सवार थे अभी इसकी प्रशासन जांच पड़ताल में जुटा हुआ है अभी-अभी
आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आइटीबीपी की बस में 10 जवान सवार थे। सभी जवान सुरक्षित है।


