उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) हल्द्वानी डिपो की बस. नशे में बस चलाता पकडा़ गया बस चालक. गिरफ्तार.बस सीज।

शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ाकर सवारियों की जान जोखिम में डालना 02 चालकों को पड़ा भारी, हो गई गिरफ्तारी
रोडवेज एवं बोलेरो सीज

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों* पर *सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस द्वारा लगातार वाहन चैकिंग अभियान* चलाया जा रहा है। 
 *इस अभियान का उद्देश्य नशे में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर कड़ी कार्यवाही  और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।*

प्रथम मामला-

  *चौकी प्रभारी मंडी श्री प्रेम विश्वकर्मा* ने 16 फरवरी 2025 को तीन पानी बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान *UK07 PA 5111* (उत्तराखंड परिवहन निगम) रोडवेज के चालक चंदन पुत्र राम सिंह को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर एवम सवारियों की जान जोखिम में डालने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया। यह कार्यवाही नशे में वाहन चलाने के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए की गई।

दूसरा मामला-

    *भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी श्री अनिल कुमार* ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान *UK02TA2313* बोलेरो टैक्सी के *चालक कैलाश राम को शराब के नशे में वाहन चलाते* हुए *गिरफ्तार* किया है। वह हल्द्वानी से बागेश्वर सवारियों को लेकर जा रहा था। *चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज* किया गया। 
   *नैनीताल पुलिस* का यह अभियान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु निरंतर जारी रहेगा। *आम जनता से अपील* है कि वे कभी भी *नशे की हालत में वाहन न चलाएं*, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
To Top
-->