उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:(ऑपरेशन चुनमुन) 7 घंटे चला रेस्क्यू अभियान तो 3 घंटे चला इलाज.अब हाथी के बच्चे पर सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर. बच्चे की मां और हाथी का झुंड अभी भी है मौके पर।।

हल्द्वानी तराई केंद्रीय वन प्रभाग के लालकुआ रामपुर रेलखंड के हल्दी रेलवे स्टेशन के समीप जंगल से निकलकर रविवार को ट्रेन की चपेट से घायल हुए हाथी के बच्चे के इलाज के बाद अब उसको लाइव सीसीटीवी कैमरे से वन विभाग की टीम नजर रख रहा है 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 3 घंटे तक चले इलाज में घायल हाथी के बच्चे को दर्द निवारक इंजेक्शन तथा एंटीबायोटिक दवाइयां दी गई है वन विभाग के दो डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए इलाज के बाद प्रभारी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) आज से चलेगी अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस ट्रेन. देखें नई ट्रेन की अपडेट।।

प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत वन विभाग की टीम एक्शन मोड़ पर आ गई थी तथा लगातार टीम घायल हाथी के बच्चे को ड्रोन के माध्यम से वाॅच कर रही थी इस बीच कड़ी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे की मां और हाथी के झुंड को वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़ कर उसे जंगल में खदेड़ा तब कहीं जाकर के डॉक्टरों की टीम इलाज कर सकी इस दौरान कई मौके ऐसे भी आए जब वन विभाग की टीम को हाथियों के झुंड से पुनः दो-चार होना पड़ा जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन भी बीच में छोड़ना पड़ा श्री कुमार ने बताया कि फौरी तौर पर सीसीटीवी कैमरे से हाथी के मुंमेंट पर लाइव नजर रखी जा रही है तथा 24 घंटे उसको ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा फौरी तौर पर अभी हाथी के बच्चे को फैक्चर की संभावना नहीं दिख रही लेकिन पिछले हिस्से में चोट लगने के चलते हाथी अभी उठने में असमर्थ हो रहा है । संभवत उसको रीड की हड्डी में कुछ दिक्कत हो रही होगी उन्होंने कहा कि अभी भी हाथी की मां और हाथी का झुंड बच्चे के आसपास है जिस पर वन विभाग बराबर नजर बनाए हुए हैं इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के करीब 60 लोगों की टीम लगाई गई थी जबकि रेलवे का महकमा भी घटनास्थल पर देखा गया।

To Top