उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: यहां अनियंत्रित होकर गिरा युवक गहरी खाई में.एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला सुरक्षित.भेजा अस्पताल.देखें वीडियो ।।

उत्तराखंड दौरे पर आया दिल्ली का एक युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने सकुशल रेस्क्यू कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

देहरादून
रविवार को सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून से एस.डी.आर.एफ को सूचना दी गई कि कोलूखेत टोल टैक्स, मसूरी के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) G20 समिट विदेशियों का इस तरह से हुआ स्वागत-सत्कार. विदेशियों ने भी अपने मोबाइल पर कैद किए नृत्य के फोटो ।।

घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि 100 मीटर गहरी खाई में एक युवक गिरा हुआ है। टीम द्वारा तुरन्त रोप के माध्यम से खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनाई और रोप स्ट्रेचर की मदद से घायल व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति की पहचान विपुल पुत्र पन्ना लाल
निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली के रूप में हुई एस.डी.आर.एफ रेस्क्यू टीम में
हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर कुड़ियाल. आरक्षी दीपक पन्त, फायरमैन प्रवीण चौहान, योगेश रावत. पैरामेडिकल संजय चौहान टेक्नीशियन टिंकू. चालक सूरज आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top