नदी मे कूदी महिला, सीसीटीवी मे कैद
रुद्रप्रयाग।
पहाड़ों में खौफनाक आवाजों के बीच बह रहे नदियों और नालो के पास जहां लोग जाने से डर रहे हैं वही एक महिला ने उफान मारती नदी में छलांग लगा दी पुलिस और एसडी आर एफ ने सर्च अभियान चलाया ।
बताया जाता है।
कि सोमवार को रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय मे हनुमान मंदिर निकट बेलनी पुल रुद्रप्रयाग मे एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी l यह पूरी वारदात सामने नगर पालिका परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम एवं डीडीआरएफ टीम खोजबीन मे लगी हुई है।




