
उत्तरकाशी -: 1सितबंर को तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम लिवाड़ी गांव से 03 ट्रेकर (टूरिस्ट) पं० बंगाल के व 06 पोटर (ग्राम लिवाड़ी/जखोल गांव के) खिमलोग के पास से होते हुये छितकुल के लिए बिना परमिशन के रवाना हुये थे। जो 3. सितंबर को समय सांय लगभग 04:00 बजे रोपिंग करते हुये खिमलोग पास मे उक्त ट्रेकिंग दल के 01 ट्रेकर की मृत्यु हुई है व अन्य 2 ट्रेकर घायल हुए है। डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट किन्नौर द्वारा अवगत कराया गया है कि सभी पोर्टर सुरक्षित है। 03 पोर्टर छितकुल पहुँच चुके हैं तथा 03 अन्य पोर्टर जो उक्त घायल/मृतक ट्रेकरों के खिमलोग के पास ही रुके हैं। तथा दिनांक- 04.09.2022 को उक्त घायल/मृतक ट्रेकरों का हिमाचल की जिला किन्नौर itbp द्वारा सुबह रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करेगी। पोर्टल की पहचान नरोत्तम ज्ञान उम्र 50 वर्ष जो चिटकूल पहुंच चुका है जबकि सुब्रतो विश्वास उम्र 49 वर्ष घायल बताए जाते हैं वही सुजय दुबे उम्र 42 वर्ष निवासी पश्चिमी बंगाल की मौत होना बताया गया है वही कल्याण सिंह लेवाड़ी, ,नैन सिंह, देवराज ,प्रदीप सिंह देवराज निवासी जमेल जयचंद सिंह निवासी लोहारी उत्तराखंड सभी सही सलामत पाए गए हैं।

