उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग (उत्तराखंड) यहां अज्ञात युवती ने उफनाई नदी में पुल से मार दी कूद, पुलिस और SDRF खोजबीन में जुटी ।।

अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने उफनाई नदी में पुल के ऊपर से छलांग मार दी जब तक कोई कुछ समझता तब तक युवती आंखों से ओझल हो गई घटना घटते ही वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ एवं फायर कर्मियों ने युवती की तलाश की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) हौसले बुलंद.खींच दी रेखा. अब इस रेखा पर अन्य लोग भी चलने का करेंगे प्रयास. रानीखेत टू हल्द्वानी सारथी बनकर चलती है रेखा ।।

बागेश्वर न्यूज़
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बागेश्वर को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़की ने बिलौना पुल से नदी में कूद मार दी है। प्राप्त सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, फायर सर्विस रेस्क्यू टीम, एस0ओ0जी0, एस0डी0आर0एफ0 मय रेस्क्यू उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंची टीम द्वारा बिलौना पुल से पगना, शक्तेश्वर तक नदी के किनारे-किनारे, अलग-अलग स्थानों में सर्च अभियान चलाया लेकिन युवती का कहीं भी सुराग नहीं मिल पाया पुलिस और एसडीआरएफ युवती की तलाश में सर्च अभियान चलाए हुए हैं पुलिस अज्ञात युवती की पहचान में भी जुटी हुई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top