उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:(उत्तराखंड)लोग मना रहे थे रविवार की छुट्टी.यहां डीएम साहब कर रहे थे अल्ट्रासाउंड.स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटे हैं यहां के डीएम।।

जब लोग अपनी रविवार की छुट्टी का इंजॉय कर रहे थे वही टिहरी के जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने में लगे हुए थे हमेशा से अपने प्रशासनिक कार्य को करने के बाद जिला अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर देने के लिए प्रयास करते देखे गए जिसका नतीजा है कि अकेले रविवार को उन्होंने 46 अल्ट्रासाउंड करके मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया
जैसा कि रविवार का दिन लोगों के लिए छुट्टी का था लेकिन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा, टिहरी गढ़वाल पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में 46 अल्ट्रासाउंड भी किए ।
बीते दिनों जिला सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं दिए गए निर्देशपर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अल्ट्रासाउंड मशीन को जिला चिकित्सालय बोराड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में स्थापित किया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा, टिहरी गढ़वाल पहुंचकर अल्ट्रासाउंड मशीन चेक की गई तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की इस लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा.कहा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में किया जाए सरलीकरण।।

जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में 46 अल्ट्रासाउंड भी किए । जिलाधिकारी इससे पूर्व भी राजकीय अवकाश के दिन जनपद क्षेत्रान्तर्गत जिला चिकित्सालय बोराड़ी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में कई अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं।
इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। टिहरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top