उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तराखंड)नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को मिला बड़ा पुरस्कार. दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया सम्मानित।।

उत्कृष्ठ कार्य पर नैनीताल दुग्ध संघ सम्मानित

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा पूरे प्रदेश में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने पर दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो सहित समस्त कर्मचारी अधिकारियो द्वारा दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा बताया गया कि शाक्तिफार्म (बसगर) में एक कार्यक्रम के दौरान दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा विभिन्न विभागो के साथ ही डेरी कार्यक्रमो में प्रदेश के दुग्ध संघों को भी सम्मानित किया गया। जिस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा उत्कृष्ठ कार्य किये जाने पर नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह को प्रमाण पत्र सहित ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष व सामान्य प्रबन्धक द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की गई । श्री बोरा ने बताया कि उक्त सम्मान से नैनीताल दुग्ध संघ के कर्मचारियो अधिकारियो में एक नई स्फूर्ति प्राप्त हुई है जिस हेतु समस्त आंचल परिवार द्वारा दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया । इसके साथ ही दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दुग्ध संघ उधम सिंह नगर व दुग्ध संघ चंपावत को भी सम्मानित किया गया।

Ad
To Top