उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग(उत्तराखंड)31 लोगों को अस्पताल पहुंचाया,एक अकेले कुत्ते ने और बाद में हुई उसकी ऐसी मौत ।।
बुधवार को कुत्ते को कुछ ही देर में 31 लोगों को काटने के बाद लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। स्थानीय लोगों के अनुसार, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों को कुत्ते ने काट लिया, जिसे बाद में हर की पैड़ी के पास गुस्साए लोगों ने मार डाला। हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच आवारा कुत्ते ने सड़क पर टहल रहे लोगों को काट लिया. कुत्ते की हरकत से बिड़ला घाट से लेकर हर की पैड़ी तक लोगों में दहशत फैल गई। बाद में लोगों ने कुत्ते को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि कुल 31 लोगों को आवारा कुत्ते ने काटा है. इनमें से सत्रह लोगों के गहरे घाव थे, जिनमें से कुछ को टांके भी लगाए जा रहे थे। कुत्ते द्वारा काटे गए लोगों को रेबीज रोधी दवा दी गई
हरिद्वार न्यूज़
