उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज.खनन तस्करो पर पहले से चल रहे हैं अनेक मुकदमे. मामला दर्ज।।

रुद्रपुर-: प्रभागीय वनाधिकारी केंद्रीय तराई वैभव कुमार के शीतकालीन विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर उप प्रभागीय वन अधिकारी श्रीमती शशि देव और एसओजी प्रभारी कैलाश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में बौर नदी में तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई जिसके तहत बीती रात्रि टीम ने छापामार अभियान चलाते हुए टीम बौर नदी पहुंची जिनसे वाहनो को आता देखकर खनन माफियों ने अपने- अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के जैक उठा कर ट्रॉली से रेता खाली कर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया । एसओजी टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ लिया गया।
प्रारंभिक जांच में वाहन स्वामियों का नाम गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदर पुत्र बुआ सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ टोनी, देवेंद्र सिंह उर्फ लाडी पता चला है। गिंदर, टोनी और लाडी पहले भी अवैध पातन और अवैध खनन से संबंधित कई वारदातों में लिप्त पाए गए हैं जिसमें गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदर पर अवैध खनन का एक केस, गुरविंदर सिंह उर्फ टोनी पर अवैध खनन के पांच केस तथा अवैध पातन का एक केस एवं देवेंद्र सिंह उर्फ लाडी पर अवैध खनन के पांच केस तथा अवैध पातन का एक केस दर्ज है । इससे पूर्व देवेंद्र सिंह उर्फ लाडी ने वन क्षेत्राधिकारी श्री रूपनारायण गौतम बरहैनी रेंज पर जानलेवा हमला किया था तथा गुरविंदर सिंह उर्फ टोनी ने प्रभारी वन सुरक्षा दल श्री कैलाश चन्द्र तिवारी को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया था जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय में वर्तमान में विचाराधीन है।
एसओजी टीम द्वारा उक्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कैंप कार्यालय बरहैनी रेंज तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
टीम में SOG प्रभारी श्री कैलाश चंद्र तिवारी , श्री मोहन चंद भट्ट वन दरोगा, श्री दिनेश चन्द्र शाही वन दरोगा, श्रीमती अर्चना वन आरक्षी, श्री राहुल कनवाल वाहन चालक, पीपलपड़ाव एवं बरहैनी का स्टाफ भी मौजूद था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top