सरकार 26 जनवरी को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले लोगों को चयन करने के लिए तैयारियां करने में जुटी हुई है जिसके तहत प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ भगवत प्रसाद पांडे द्वारा बताया गया है कि आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले पदम पुरस्कारों के संबंध में योग्य/पात्र व्यक्तियों का नाम, संपूर्ण विवरण तथा उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, उपलब्धियों/सेवाओं का विवरण व अन्य सूचनाएं ( दो पृष्ठों का साइटेशन, जो 800 शब्दों से अधिक ना हो ) से संबंधित प्रस्ताव संस्तुति सहित मंत्री परिषद विभाग को ईमेल के माध्यम से केवल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड के फॉर्मेट में उपलब्ध कराए जाने हैं।
अतः योग्य, पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उक्तानुसार समस्त औपचारिकताएं के साथ संस्तुति सहित एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से कार्यालय जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि यथा समय प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके। पिथौरागढ़ न्यूज़




