उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:शॉर्टकट अपनाना पड़ा महंगा,रात भर जंगल में रहे भटकते, आए थे माता पूर्णागिरी के दर्शन को,पुलिस ने सुबह तड़के किया सकुशल बरामद ।।

टनकपुर
माता पूर्णागिरी दर्शन को आए एक दल के दो सदस्यों को शॉर्टकट अपनाना बड़ा महंगा पड़ा रास्ता भटकने के चलते वह रातभर जंगल में भटकते रहे पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के बाद आज सुबह दोनों को सकुशल सुरक्षित बरामद कर लिया गया जिसके बाद जहां उनके परिजनों ने राहत की सांस ली वहीं उत्तराखंड में माता पूर्णागिरी दर्शन को आए दल के सदस्यों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश से श्री माँ पूर्णागिरि के दर्शन को आये 10 लोग सायः 06.00 बजे करीब ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के लिए पैदल गये थे रात्रि में अन्धेरे में पैदल रास्ते में शॉर्ट कट रास्ता अपनाने के कारण ग्रुप के दो सदस्य अर्जुन वर्मा पुत्र अनिल वर्मा ग्राम बरेली मोड़ थाना मंडी चौक जिला शाहजहांपुर उम्र 20 वर्ष तथा आकाश कश्यप पुत्र रामदीन कश्यप, ग्राम रेती नई बस्ती, थाना आरसी मिशन शाहजहांपुर, उम्र 22 वर्ष अपने ग्रुप से शॉर्टकट पैदल मार्ग अपनाने के कारण बिछड़ गए ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आउट ऑफ़ टर्न सेवा योजना के साथ विभिन्न विभाग के चयनित अभ्यर्थियों को सीएम धामी ने बांटें नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले चहरे।।

अत्यधिक अंधेरा होने के चलते परिजनो द्वारा काफी ढूढखोज करने के उपरान्त भी जब उनका कही पता नही चला तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना टनकपुर पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस एवं अग्निशमन टीम द्वारा ठूलीगाड़ से भैरव मन्दिर तक सर्च अभियान चलाया गया । रात भर चले सर्च अभियान के दौरान आज सोमवार तड़के दोनों लोगों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । सर्च अभियान चलाने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी , कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद के अलावा अग्निशमन टीम से लीडिंग फायरमैन कश्मीर सिंह, चंद्रशेखर, मुकेश कुमार, अशोक सिंह आदि थे।

To Top