उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: गौला खनन कार्य को लेकर चल रहा आंदोलन आज हुआ समाप्त.अब खनखनाने लगेंगे बेलचे और फावड़े. नहीं पूरा हो पाएगा लक्ष्य।

हल्द्वानी-:तमाम उतार-चढ़ाव के बीच गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चले एतिहासिक आंदोलन को अपनी जीत बताते हुए यह आंदोलन खत्म कर दिया गया इससे पूर्व वाहन स्वामियों और स्टोन क्रेशर संचालकों के बीच रेट को लेकर हुए समझौते के बाद 91 दिनो से चला आ रहा गतिरोध भी समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)कार खाई में गिरी. एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत।।

मोटाहल्दू में चल रहे धरने में पहुंचे लालकुआं के तहसीलदार सचिन कुमार ने खनन व्यवसायियों से बातचीत कर धरना समाप्त कराया इस मौके पर धरना स्थल में सभी खनन गेटों के अध्यक्ष, प्रभारी, वाहन स्वामियों की सहमति के बाद ही धरना समाप्त हुआ, आंदोलन के संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा यह खनन व्यवसायियों की ऐतिहासिक जीत है, उन्होंने कहा कि समिति के पदाधिकारी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठे थे और आज उनकी सभी मागें पूरी हो गई है। खनन गेटों के नजदीक पर जो भी स्टोन क्रेशर एवं स्टाक है उनमें 33 रूपया 50 पैसे का भाड़ा तय हुआ। जिसको सभी वाहन स्वामियों ने सहर्ष स्वीकार किया।

Ad
To Top