हल्द्वानी-: वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने आज तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत गौला रेंज का पदभार संभाल लिया है उन्होंने आज शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी से पदभार ग्रहण किया। वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
वन क्षेत्राधिकारी का चार्ज ग्रहण करने से पूर्व श्री अधिकारी बाराकोली रेंज में बतौर वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे श्री अधिकारी ने वन विभाग में 1993 से अपनी सेवा प्रारंभ की जिसके बाद वे तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बतौर वन दरोगा के पद पर 2000 तक रहे तथा कानपुर में विभागीय ट्रेनिंग करने के उपरांत उन्होंने तराई पूर्वी वन प्रभाग में अपनी सेवा दी बाद में नैनीताल में सोयल कंजर्वेशन के तहत काम करने के बाद इस वर्ष 20 जून को वन क्षेत्राधिकारी के रूप में उन्हें तराई पूर्वी में तैनाती मिली जिसके बाद उन्होंने आज सबसे अधिक राजस्व आय देने वाली गौला रेंज का कार्यभार ग्रहण किया जो बेहद चुनौती भरा है।
