लालकुआं-: रॉयल्टी से अधिक वन खनिज लेकर जाते हुए एक ट्रक को तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है मानसून सीजन में अवैध लकड़ी तस्करी एवं वन्य जीव जंतु सुरक्षा अवैध खनन को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग वैभव कुमार के दिशा निर्देशन में की जा रही कार्रवाई के तहत डौली रेंज लालकुआं की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में किच्छा बरेली नेशनल हाइवे के पिपलिया वैरियर पर एक 14 टायर ट्रक हाईवा पंजीकरण नंबर UP 26 T 3686 को चेक किया तो उसमें रॉयल्टी से अधिक रेता ले जाते हुए पकड़ा तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त ट्रक जिसमें प्रपत्रों में अंकित मात्रा से 66 कुंतल रेता अधिक लदा है जिस पर वन विभाग ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है इस बीच वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए। क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर उत्तर प्रदेश स्वार रामपुर बाजपुर क्षेत्र से वन उपज रेता का अवैध अभिवहन किए जाने की पुष्टी हो रही है। अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी वन दरोगा दिनेश पंत , मदन सिंह बिष्ट, सतेन्द्र नाथ दुबे चालक शाहिद वेग सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी , प्रकाश सिंह,गगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह अधिकारी, राजू आदि थे।




