हल्द्वानी-: लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल परिवार की प्रतिभावान छात्रा सुकृति खत्री ने आईआईटीजेईई एडवांस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर शानदार रेंक के साथ उत्तीर्ण कर उत्तराखंड राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सुकृति की आल इंडिया रेंक 1840 है। इतना ही नहीं kvpy में 789 रेंक तथा जी मेन्स में 983 रेंक प्राप्त कर अपनी अद्भुत प्रतिभा को साबित कर दिखाया है।
सुकृति ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरू जनों को दिया है। सुकृति के पिता राजेश खत्री सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर लालकुआं में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। पुत्री की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी शुभ चिन्तकों का आभार जताया है।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट: मिलिए टॉप 10 रैंक होल्डर्स से
रैंक 1: आरके शिशिरो
रैंक 2: पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
रैंक 3: थॉमस बीजू चिरामवेलि
राक 4: वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
रैंक 5: मयंक मोटवानी
रैंक 6: पोलीसेटी कार्तिकेय
रैंक 7: प्रतीक साहू
रैंक 8: धीरज कुरुकुंद
रैंक 9: महित गढ़ीवाला
रैंक 10: वेत्चा ज्ञान महेश
सुकृति की सफलता पर सेंचुरी मिल के हेड एच. आर. एण्ड आई. आर. डाक्टर अरुण प्रकाश पाण्डेय, महाप्रबन्धक संजय कुमार बाजपेयी ,महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा ,शुभाष शर्मा ,प्रताप सिंह धौनी, हेमेन्द्र सिंह राठौड़, रवि प्रताप सिंह, मुकेश पाठक, सुनील सहगल, शैलेंद्र कुमार पाण्डे, सुमीत कुमार ,भरत पाण्डेय, छगन सिंह शेखावत ,के एल गुप्ता ,डाक्टर सुनील मधवार, राजीव कुमार वर्मा ,अतुल कुमार गर्ग, रवि महावर ,कमलेश मिश्रा, मुकेश कुमार श्राफ, कुलदीप कुमार ,विवेक सक्सेना, मुकुल रोहतगी ,शिवम श्रीवास्तव , शक्ति सिंह सिकरवार, सचिन पवार ,अरंविद यादव ,आई डी झा, एल के थरेजा ,रवि राज सिंह ,अभिषेक कुमार ,रंजीत सिंह बोरा, राहुल मोहन ,भास्कर पंत, एल सी जोशी ,मोहित शर्मा, बी एन तिवारी प्रकाश पाटिल, गगन अरोड़ा, ,विजय कृष्णा आर्य, अभय कुमार आर्या, तुषार पटेल, मोहन कब्डवाल सहित
सीपीपी महिला मण्डल से अध्यक्ष नम्रता पांडेय, प्रतिमा जैन ,निशा कुमार ,गिरिजा शर्मा ,राखी राजराना ,पूजा सचदेवा ,गौरी दत्ता सहित अनेकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं




