उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग(NAINITAL)पत्रकारिता करते हुए जाना है वार्ड के लोगों का दर्द. ईमानदारी के साथ समस्याओं का होगा निस्तारण.प्रकाश पांडे ।।

नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण!

पत्रकारिता करते हुए जाना है वार्ड के लोगों का दर्द

नगर निकाय निर्वाचन 2024-25 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के स्नोव्यू वार्ड नं0 5 मल्लीताल से सभासद प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय ने अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली है ,उन्होंने बताया कि स्नो व्यू वार्ड शहर के ऊंचे पहाड़ पर स्थित है इसीलिए यहां के लोगों तक कई बार तमाम दैनिक सुविधाएं नहीं पहुंच पाती, बुजुर्गों को अपने आधार कार्ड ,वोटर कार्ड,आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड इत्यादि से जुड़े अति आवश्यक कार्य के लिए नीचे बाजार क्षेत्र में आना पड़ता है जबकि ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है,लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए के कारण उनकी मदद नहीं हो पाती। प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पत्रकारिता करते हुए अक्सर स्नो व्यू वार्ड की खबरें प्रकाशित करते समय मन व्यथित हो जाया करता था कि अगर सही वार्ड मेंबर यहां हो तो लोगों को इतनी परेशानी न हो। इसीलिए उन्होंने इस बार स्वयं ये जिम्मा उठाने के लिए चुनावी मैदान में कदम रखा और अब अपना जनसर्म्पक अभियान तेज किया। प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वह लम्बे समय तक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ एक सहयोगी के रूप में नगर की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किये हैं। वर्तमान में उनके द्वारा अपने क्षेत्र स्नोव्यू वार्ड नं0 5 के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी महत्वूपर्ण खबरों के माध्यम से जानकारी देते आ आये हैं। उन्हें उनके क्षेत्र मे रहने वाले बड़े, बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यहाँ की स्थानीय जनता उनको सभासद के रूप मे चुनती है तो वह मल्लीताल के स्नोव्यू वार्ड नं0 5 में 05 परिवर्तन कर नवयुवकों और बुजुर्गों के लिए एक विशेष सुविधा उपलब्ध करायगें चाहे वह किसी भी वर्ग का क्यों न हो। ये परिवर्तन क्या होंगे जल्द ही घोषणापत्र के रूप में सामने लाए जाएंगे।

Ad
To Top