उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:मानसून सीजन हुआ प्रारंभ[email protected]_ नदी नाले दिखाने लगे हैं तांडव, नाले पर बाइक बही, व्यापारी की हुई दुखद मौत ।।
पिथौरागढ़। मानसून की शुरुआत पिथौरागढ़ जनपद के लिए दुखदाई भरी रही यहां पहाड़ों में हो रही बरसात ने बाइक सवार एक युवक को अपने आगोश में ले लिया जिसकी लाश नाले से बरामद हुई वहीं थल और बेरीनाग से पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक बेरीनाग तहसील क्षेत्र के दशौली गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश पाठक हल्द्वानी से सामान मंगाकर दुकानों में सप्लाई करते थे। वह आज सुबह गांव दशौली से पांखू आए थे। बाजार का काम निपटा कर वापस दिल्ली को जा रहे थे, वह पांखू से दो किलोमीटर आगे कोटमन्या मार्ग पर पहुंचे थे,तभी देवी नाले में आए बरसात के पानी को चपेट में आ गए। नाले में उनकी बाइक बह गई। इस घटना में व्यापारी गणेश पाठक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पांकी समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। बाद में राजस्व पुलिस व पुलिस को सूचना दी गई। थल और बेरीनाग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा।
