रामनगर-: वन विभाग ने वन उप खनिज की तस्करी करते हुए दो वाहनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी कुन्दन कुमार के निर्देश पर काशीपुर रैन्ज के वन कर्मियों द्वारा गस्त के दौरान 02 डम्पर को उप खनिज का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे हल्दूआ वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। वाहन को मय उप खनिज सीज कर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा प्रभागीय वनाधिकारी/प्राधिकृत अधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के न्यायालय में भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 52 के अंतर्गत सीज किये गए वाहनों के संबंध में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कुन्दन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी/प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उपखनिज के अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की पुष्टि होने पर कुल 02 वाहनों को राज्यसात (सरकारी संपत्ति घोषित) किया गया। प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन में लिप्त वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
