लालकुआं-: मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद आई आंधी और तूफान से किच्छा से पंतनगर आ रही 132kv की लाइन में फाल्ट आ गया जिसके चलते लालकुआं, बिंदुखत्ता, पंतनगर, किच्छा, हल्दुचौड समेत ग्रामीण क्षेत्र पूरा अंधेरे में डूब गया, अचानक हुए ब्रेकडाउन की खबर मिलने के बाद लालकुआं उप विद्युत सब स्टेशन का फील्ड स्टाफ लाइन के फाल्ट को तलाशने पंतनगर की ओर मूव कर गया।
विद्युत वितरण खंड लालकुआं के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद ने बताया कि अचानक मौसम बदलाव के साथ तेज हवाओं के चलते 132 केवी लाइन में तकनीकी अडचन आ गई लेकिन यह अड़चन कहां पर आई इसके लिए फील्ड स्टाफ 10:00 बजे से तलाशने में जुटा हुआ है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है उन्होंने कहा कि यदि जंगल में विद्युत लाइन पर पेड़ आदि से तार क्षतिग्रस्त हुए तो उसके लिए रात्रि में परेशानी हो सकती है फिर भी लाल कुआं का फील्ड स्टाफ विद्युत फाल्ट तलाशने में जुटा हुआ है।
