उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग-: (लालकुआं विधानसभा क्षेत्र)सिंचाई की नहीं होगी परेशानी, विधायक दुम्का ने किया दो नलकूपों का शिलान्यास ।।
लालकुआं
लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने गौलापार क्षेत्र में तारानवाड़ और नवाड़खेड़ा में 2 सिंचाई नलकूपों का शिलान्यास किया, इस अवसर पर श्री दुम्का ने कहा कि राज्य सरकार के विशेष प्रयास के चलते लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सभी रुके हुए विकास कार्य तेजी के साथ पूरे किए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में अन्य विकास कार्य वह भी पूरी तरह से प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे श्री दुम्का गौला पार क्षेत्र में दो सिंचाई नलकूपों के शिलान्यास समारोह के दौरान बोल रहे थे।
विधायक दुम्का ने बताया इन नलकूपों के बनने के बाद क्षेत्र में सिंचाई की समस्या का समाधान होगा उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद देते हुए कहा जो भाजपा कहती है वो करती है , इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ग्राम प्रधान हीरा सिंह बिष्ट प्रधान तनुजा जोशी क्षेत्र पंचायत अनीता बेलवाल मनोज सिंह रावत ललित प्रसाद आर्य पान सिंह मेवाड़ी बसंत सनवाल जगदीश नौला मुकेश बेलवाल हरीश जोशी अधिशासी अभियंता श्री जोशी जी विभाग के एसडीओ अजय समेत कई क्षेत्रवासी मौके पर मौजूद थे इस अवसर पर विधायक दुम्का ने जमीन दान दाता श्री पूरन चंद सुनोरी और देव सिंह नैथानी जी का विशेष धन्यवाद दिया

