उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (काशीपुर)रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने लौटाया महिला का सामान. महिला रेल यात्री ने जताया आरपीएफ का आभार ।।

काशीपुर-: रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही की तत्परता के चलते एक महिला यात्री का बैग उसे सकुशल प्राप्त हो गया जिसके बाद महिला यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल की भूरी भूरी प्रशंसा की। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक काशीपुर रणदीप कुमार ने बताया कि इज्जत नगर मंडल के कंट्रोल रूम से रेलवे सुरक्षा बल को सूचना मिली कि एक महिला यात्री का सामान ट्रेन संख्या 05336 के महिला कोच में छूट गया है, इसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल काशीपुर में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने महिला कोच में एक काले रंग का एक हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग का थैला मिला हैण्ड बैग को चेक किया तो उसमे पहनने के इस्तेमाली कपडे दवाईया व एक लैपटाप चार्जर तथा सफेद रंग के थैले में एक टेबिल फैन मिला। जिस पर रेलवे सुरक्षा बल ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी जिसके बाद महिला यात्री उषा शर्मा पत्नि देवेन्द्र शर्मा निवासी दुर्गा नगर बरेली थाना बारादरी जिला बरेली ने पहुंचकर बताया कि सोमवार को गाडी सं.-05336 से बरेली से रूद्रपुर जा रही थी और किच्छा में उतर गई और सामान कोच में ही छूट गया। घर जाकर रेल मदद पर कम्पलेन्ट की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा त्वरित की गई कार्रवाई पर महिला रेल यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया।

To Top