जोशीमठ- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज जोशीमठ पहुचे और प्रभावितों का हालचाल जाना। तहसील परिसर मे चल रहे धरने में भी शामिल हुये। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश धामी के द्वारा प्रभावितों के लिये चार हजार रुपये देने की घोषणा बहुत निराशाजनक है। जिसे कम से कम 15 हजार रुपये होनी थी। जोशीमठ के अस्तितव को बचाने के लिये एनटीपीसी तपोवन की जल विधुत परियोजना को बंद कर दिया जाय। व हेंलग मारवाडी वाईपास का निर्माण कार्य भी स्थाई रुप से बंद होना चाहिये। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूर्व मे क्षेत्रीय विधायक जब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिये गये थे लेकिन मुलाकत न करने की घोर निन्दा करता हूॅ।




