उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: यहां लग रहा है रोजगार मेला, ITI सहायक मशीन ऑपरेटर,मैनेजमेंट ट्रेनीज,असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग के पदों के लिए होगा साक्षात्कार, 20 सितंबर को होगा चयन ।।

आयोजित हो रहे रोजगार मेला के लिए आईटीआई, सहायक मशीन ऑपरेटर, मैनेजमेंट ट्रेनीज,असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग के पदों के लिए रोजगार मेला आहूत किया जा रहा है इच्छुक व्यक्ति इन पदों के लिए अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं।
जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली की ओर से 20 सितम्बर,2022 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होगा। रोजगार मेले में सिपैट में प्रशिक्षण के लिए सहायक/मशीन ऑपरेटर पद हेतु आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता आठवीं, दसवीं व आईटीआई पास होनी चाहिए। जबकि स्पेश इन्टरनेशनल द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनिज असि.मैनेजर (मार्केटिंग) पद हेतु आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी रोजगार मेले के दौरान चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है। नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार एवं चयन परीक्षा से पूर्ण विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सहित चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है।  

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top