उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग–:यहां बोलेरो गिरी खाई में,मची चीख-पुकार SDRF ने किया रेस्क्यू,चार घायल।
पौड़ी – खिरसू रोड खोला गांव में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू।

पौड़ी-: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में आज खिरसू रोड पर वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से चार नेपाल राष्ट्र के नागरिक घायल हो गए घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार को थाना श्रीनगर ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि खिरसू रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बुलेरो पिकअप UK 12 CA 3305 है, जो की खिरसू रोड के पास खोला गांव में अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे 04 लोग सवार थे, जिन्हे हल्की फुल्की चोटें आई है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों के नाम :-
- दीपक पुत्र श्री लोक बहादुर उम्र 16 निवासी नेपाल
- हेमराज पुत्र श्री खड़क सिंह उम्र 18 निवासी नेपाल
- गणेश पुत्र श्री भारत निवासी नेपाल
- उत्तम पुत्र श्री कलम निवासी नेपाल
एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम आरक्षी देवेंद्र, नरेंद्र लाल, अजय, उपेंद्र ईष्टवाल, रोबिन कुमार, आशीष, किशन व चालक देवेंद्र मौजूद रहे।
