उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:(हल्द्वानी)आप ना करें इस तरह की हरकत,नहीं तो बिजली विभाग कर सकता है यह बड़ी कार्रवाई,अब हरकत में है बिजली विभाग।।

नैनीताल-: हल्द्वानी में बिजली चोरी के मामले में 6 उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है बिजली विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में हड़कंप मचा हुआ है जबकि बिजली विभाग अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई करने का मन बना चुका है नैनीताल जिले में पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में विद्युत चोरी के करीब 1500 मामले सामने आए थे जिनमें से 114 मामले संदिग्ध पाए गए थे इन को देखते हुए विभाग ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी उपभोक्ताओं से करीब ₹40 की वसूली की थी बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सुचारू रूप से चलता रहेगा जो मामले सामने आएंगे उनके खिलाफ वसूली के साथ एफ आई आर दर्ज की जाएगी इस साल की बात करें तो अप्रैल मई के महीने में 342 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं जिन पर ₹10 लाख 47 हजार का जुर्माना लगाया गया है जिसमें से अभी तक 5 लाख 32 हजार जुर्माना वसूला गया है गया है विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी कर चुकी है जिसके तहत आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी

To Top