उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: (हल्द्वानी) कुमाऊ की सबसे सस्ती बाजार पर तहबाजारी का डंक, अस्तित्व बचाने को सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी मिले कुमाऊं आयुक्त से,कहीं यह बात ।।

हल्द्वानी-: 2005 से प्रचलन में आए सनी बाजार आज पूरी तरह से सुनसान पड़ा है शनिवार के दिन हल्द्वानी में एक विशेष लगने वाली बाजार कुमाऊ की सबसे बड़ी बाजार कहलाती है जब से यह बाजार अस्तित्व में आई तब से गरीब तबका अपनी जरूरतों का संसाधन जुटाकर अपनी आजीविका चलाता है साथ ही सैकडो स्थानीय दुकानदार भी अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । बताया जाता है कि इस बाजार में पूर्व तक नगर निगम ₹20 की तहबाजारी वसूल करता था लेकिन अब ठेकेदारी प्रथा के बाद ₹200 प्रति दुकान की तहबाजारी कटने के बाद यह बाजार पिछले माह से सुनसान पड़ा है इसको गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी सनी बाजार के अस्तित्व को बचाने के लिए आगे आए आज उन्होंने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से शिष्टमंडल के साथ जाकर मुलाकात की उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर निगम ₹20 की तहबाजारी वसूल करता था लेकिन अब ठेकेदारी प्रथा के चलते ठेकेदार द्वारा इस से 10 गुना से अधिक वसूली कर करीब ₹200 प्रति दुकानदार वसूल किया जा रहा है इस कारण यहां के गरीब दुकानदार 6 सप्ताह से बाजार नहीं लगा पा रहे हैं इसके अलावा क्षेत्र की गरीब जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि इस सनी बाजार में काफी सस्ता एवं हर तरह का सामान मिलता है जिस कारण काफी दूर-दूर से यहां लोग खरीदारी करने आते हैं । उन्होंने श्री रावत से सनी बाजार में वसूली जाने वाली तहबाजारी का ठेका निरस्त करने की मांग की जिस पर श्री रावत ने मदद का आश्वासन दिया ।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी, विक्की खान, मोहम्मद शाहिद, नन्हें भाई,उमैर मतीन, आबिद हुसैन,नूरहसन ,मेह्ताब हुसैन,सरताज अंसारी,आदि मोजूद थे ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top