हल्द्वानी-: हल्द्वानी मीडिया सेंटर में उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त रहे योगेश मिश्रा एक बार फिर हल्द्वानी मीडिया सेंटर में पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं देंगे जिसके लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुमोदन पर अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला ने इसके आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि श्री मिश्रा कई वर्षों से हल्द्वानी मीडिया सेंटर में रहकर राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपना अहम योगदान देते रहे है साथ ही उन्होंने क्षेत्र के पत्रकारों के हित के लिए भी व्यापक कार्य किया है अब एक बार फिर सरकार ने श्री मिश्रा पर भरोसा जताते हुए सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए उन्हें एक बार फिर हल्द्वानी मीडिया सेंटर में पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट के रूप में फिर सेवा देने का मौका दिया है।




