हल्द्वानी-: जोशीमठ में भू-धसाव मामला बेहद गंभीर होता जा रहा है तथा राज्य सरकार जहां पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं वहीं कांग्रेस सहित विभिन्न दलों की भी चिंता बढ़ गई है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जहां जोशीमठ में लोगों से मिलकर पीड़ित परिवारों का दुख दर्द जाना वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए वे 2 दिन के जोशीमठ दौरे पर रवाना हो गए है
हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश ने जोशीमठ रवाना होने से पहले बताया कि वे कल जोशीमठ पहुँच जायेंगे और रात्रि विश्राम जोशीमठ में ही करेंगे।
दो दिन जोशीमठ में रहकर स्थानीय कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं संग वहाँ की परिस्थितियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा स्थानीय लोगो से मुलाकात कर शासन-प्रशासन तक उनकी परेशानियों को पहुँचाने का कार्य करेंगे।
सुमित हृदयेश ने कहा कि हर विषम परिस्थितियों में कांग्रेस परिवार प्रत्येक जोशीमठ वासी के साथ खड़ा है। बाबा बद्री-केदार सब की रक्षा करेंगे।




