उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(लालकुआं) अवैध शीशम के चिरान के साथ पिकअप सीज डॉली रेंज की कार्रवाई।

लालकुआं-: प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष सघन चेकिंग अभियान के तहत शनिवार शाम को लालकुआं से अवैध रूप से शीशम के चिरान को भरकर लेकर जाते हुए एक वाहन को डौली रेंज की टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है ।
वन क्षेत्राधिकारी डौली नवीन पवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वाहन निकलने वाला है जिस पर देर शाम 6. बजे डोली रेंज की टीम ने लालकुआं बरेली नेशनल हाईवे के शान्तिपुरी वन वैरियर पर एक वाहन टाटा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18 CA 5798 को रोक कर चालक से जब उसमें लदे शीशम लकडी चिरान का रवन्ना मांगा तो वाहन चालक किसी भी तरह का वैध कागज नहीं दिखा सका जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए बहन को अपने कब्जे में लेकर रेंज परिसर में लाकर चीज कर दिया।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top