चमोली
पिंडर नदी के तेज बहाव के बीच हवा में करीब 3 घंटे तक लटकी चार जिंदगीयों कि इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पिंडर नदी पर बनी हाइड्रोलिक ट्राली घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किए है। दरअसल विगत 28 अक्टूबर को पिडंर नदी पर बनी हाइड्रोलिक ट्रॉली खराब होने से देवाल विकासखंड के लिंगड़ी गांव की चार महिलाएं करीब तीन घंटे तक नदी के ऊपर ट्रॉली में अटकी रही। लोक निर्माण विभाग को इस घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद भी तत्काल कोई कार्रवाई न किए जाने पर ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर रस्सियों के सहारे ट्रॉली में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला। इस घटना में जानमाल की क्षति की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए है। परगना मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी थराली को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 07 दिन के भीतर प्रश्नगत घटना की विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बताया कि तकनीकि सहयोग के लिए अपने स्तर से तकनीकि विभाग की सहायता ली जाए जांच के आदेश मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।