उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:बौर नदी पर अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्राली सीज, मामला दर्ज ।।

रुद्रपुर
बौर नदी में अवैध रूप से खनन होने की शिकायत पर वन विभाग की गस्ती टीम ने कार्रवाई करते हुए आरबीएम से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि वन विभाग की टीम को आता देख खनन तस्कर ट्रैक्टर और ट्रॉली को नदी में छोड़कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूपनारायण गौतम अवैध खनन एवं वन संपदा की तस्करी को रोकने को लेकर टीम के साथ गश्त कर रहे थे इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बौर नदी में खनन तस्कर ट्रैक्टर से अवैध खनन में जुटे हुए हैं जिस पर वन विभाग की गश्ती टीम ने बौर नदी पर छापामारी अभियान चलाते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्राली को आरबीएम सहित पकड़ा, जबकि चालक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा, गस्ती टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रेंज परिसर कालाढूंगी में खड़ा कर सीज कर दिया। टीम में वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम, वन आरक्षी दीपक नेगी, जे पी यादव, नीरज रौतेला,मुकुल गोस्वामी आदि कर्मचारी मौजद थे ।।

To Top