उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:ऊफनाई नदी में बुजुर्ग महिला बही,SDRF ने चलाया सर्च अभियान, शव को किया बरामद ।।

उत्तराखंड में बरसात का दौर अभी जारी है लगातार पहाड़ों में हो रही भारी बरसात के बीच नदी नाले उफान पर है लेकिन इन सबके बीच नदी में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला जनपद पौड़ी के थलीसैण बैजरो के पास का है जहां एक बुजुर्ग महिला पूर्वी नयार नदी में बह गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, SDRF ने किया शव बरामद वह बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी में भिजवा दिया।
घटना 20 सितम्बर ही बताई जाती है जहां पोस्ट ढालवाला SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बुजुर्ग महिला थलीसैण बैजरो में पूर्वी नयार नदी में बह गयी है, जिसे ढूंढने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस घटना की सूचना मिलते ही SDRF विशेषज्ञ डीप डाइविंग टीम आरक्षी ओमप्रकाश अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पूर्वी नयार नदी में सम्भावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, SDRF डीप डाइवर द्वारा कई स्थानों पर डाइविंग द्वारा भी सर्च किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली इस बीच 22 सितम्बर की देर रात्रि तक SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 03 दिन तक गहन सर्चिंग करते हुए डालमोट के पास नदी से उक्त महिला का शव नदी में ढूंढ लिया गया। शव अत्यधिक दुर्गम स्थान पर था जहाँ से मुख्य मार्ग तक आना भी एक बड़ी चुनौती था।
SDRF टीम द्वारा देर रात्रि अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 5 किलोमीटर दुर्गम पैदल मार्ग व खड़ी चढ़ाई से होते हुए शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से मुख्य मार्ग कंदोला गांव तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान दिक्का देवी उम्र-83 पत्नी श्री गोविन्द निवासी – रिखाड़, बैजरो जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई ।
रेस्क्यू टीम में आरक्षी ओमप्रकाश, मातवर सिंह, रविन्द्र सिंह, सुमित नेगी
पैरामीडिक्स अमित सैनी,चालक विनोद डब्बास आदि लोग थे ।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-: आपदा प्रबंधन सम्मेलन का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ. कहा केवल ‘प्रोएक्टिव अप्रोच’ द्वारा ही आपदाओं को किया जाता सकता है न्यूनतम ।।

पौड़ी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top