उत्तरकाशी -: द्रौपदी का डंडा में हुए हिमस्खलन के बाद एक बार फिर राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है आज प्रातः 7 बजे हर्षिल आर्मी हेलीपैड से द्रोपदी का डंडा रेस्क्यू हेतु 2 चीता हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरी गई, जहां पर रेस्क्यू टीम ने चार शवों की खोज कर उक्त शवो को हेलीकॉप्टर द्वारा

मातली हेलीपैड लाने का प्रयास किया गया लेकिन खराब मौसम होने के दृष्टिगत उक्त शवों को हर्षिल हेलीपैड पर उतारा गया है जिन्हे उत्तरकाशी लाने की कार्यवाही की जा रही है। हेलीकॉप्टर में रिफ्यूलिंग चल रही है जिस के उपरांत रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वर्तमान समय में द्रौपति का डंडा क्षेत्र में मौसम खराब बना हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि

चार शवों को हरसिल से उत्तरकाशी भेज दिया गया है जहां आर्मी एम्बुलेंस- 02 शव 108 एम्बुलेंस से 02 शव भाई जा रहे हैं एडवांस बेस केम्प/ दुर्घटना स्थल पर वर्तमान तक 19 शव बरामद किये गए है..
एडवांस बेस केम्प मे तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा लापता शेष 10 ट्रेनी की खोज बीन की जा रही है.।
