पंतनगर विश्वविद्यालय में नये कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण।
पंतनगर-: देश के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में आज डा. मनमोहन सिंह चौहान ने कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पदमुक्त हो रहे कुलपति, डा. ए.के. शुक्ला से यह कार्यभार ग्रहण किया। तदोपरान्त कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की जिसमें समिति के सदस्यों के परिचय के साथ-साथ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशकगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।




