
देहरादून-: मंगलवार को सुबह से ही मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है तथा पूरे राज्य में सुबह से ही मौसम की झमाझम बरसात के बीच लोगों ने कुछ गर्मी से राहत पाई है मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 20 जुलाई को भारी से बहुत भारी बरसात होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी बरसात होने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में लाल चेतावनी जारी करते हुए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंhttps://www.pioneeredge.in/need-of-the-hour-quality-healthcare-for-all-everywhere/
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार 19 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है मौसम विभाग के अनुसार 21 जुलाई को रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है वहीं 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, ब चमोली जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई को संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं मार्ग होने की संभावना व्यक्त की गई की गई है जबकि कुछ स्थानों पर नालो और नदियों का जल प्रभाव में अचानक तेजी से वृद्धि हो सकती है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है मौसम विभाग ने इस दौरान सभी को सचेत रहने की जरूरत बताई।
राजधानी देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस बीच, सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में क्रमश: 34.2 डिग्री सेल्सियस और 24.7 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 23.5 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस, 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में क्रमशः सेल्सियस और 19.8 डिग्री सेल्सियस।

