उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग-:रोडवेज बस ने विक्रम को मारी टक्कर चालक की हुई दुखद मौत परिवार में कोहराम ।।
डोईवाला देहरादून
क्षेत्र में लाल तप्पड़ के निकट रोडवेज़ बस और विक्रम ऑटो की टक्कर में विक्रम चालक की दर्दनाक मौत हो गयी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।


डोईवाला विक्रम यूनियन का एक ऑटो लाल थप्पड़ से सवारी लेकर जा रहा था जाखंड नदी के पुल पर गलत तरफ से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए ,जैसे ही चालक ने विक्रम को थोड़ा सा मोड़ा, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस संख्या ने उसे टक्कर मार दी ।
जिस कारण विक्रम पलट गया। विक्रम चालक दूधली निवासी सागर उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य सवारियों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर लाल तप्पड़ चौकी पुलिस ने चालक के शव को अपने कब्जे में लिया और हिमालयन अस्पताल ले जाया गया ।
आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने रोडवेज बस चालक और रोडवेज बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है।।
