हल्द्वानी -:क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज गौला नदी से उपखनिज लाने वाले वाहनों का वजन 108 कुंटल से अधिक किये जाने वह गलत ठहराते हुए सम्बंधित आदेश को निरस्त करने हेतु आज सचिव खनन डॉ पंकज पाण्डे से फोन पर बात की तथा उन्होंने उक्त आदेश को अविलम्ब निरस्त करने तथा भार क्षमता पूर्व की भांति 108 कुंटल करने का आग्रह किया । जिस पर श्री पांडे ने शीघ्र ही संसोधित आदेश जारी करवाने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान उन्होंने सचिव परिवहन अरविंद ह्यांकी से भी फोन पर बात की और फिटनेस शुल्क विगत वर्षों की भांति करने और टेक्टर ट्रालियों में टेक्स कम करने से सम्भन्धित आदेश शीघ्र निर्गत करने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने आगामी 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसपर निर्णय करवाने का आश्वासन दिया।
साथ ही श्री विश्व में जिलाधिकारी नैनीताल को स्टोन क्रेशर मालिको और वाहन स्वामियों के बीच उतपन्न गतिरोध को समाप्त कर वाहन स्वामियों को उचित भाड़ा दिलाकर खनन कार्य सुचारु करने की बात कही।
