उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:आज या कल में घोषित हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी,स्क्रीनिंग कमेटी एक्टिव मोड में,संभावित यह हो सकते हैं चेहरे ।।

उत्तराखंड राज्य विधानसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मियां हर दलों में तेज हो गई है तथा स्क्रीनिंग कमेटी अपने प्रत्याशियों के चयन में लगी हुई है जिसके चलते हर जगह जोर आजमाइश का दौर चल रहा है तथा प्रत्याशी अपने प्रदर्शन का आकलन भी अभी से टिकट ना घोषित होने के बावजूद भी करने लगे हैं जबकि, आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार हो चुकी है। कांग्रेस आज या कल पहली सूची जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाव।।

 
 
माना जा रहा है कि इसमें 40 से 45 नाम शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित नामों की एक लिस्ट भी वायरल हो रही है। भाजपा का भी दावा है कि उनकी लिस्ट लगभग तैयार है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में नामों पर मंथन होने के बाद जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।

कुमाऊं
धारचूला से हरीश धामी, पिथौरागढ़ से मयूख महर, कपकोट से ललित फर्स्वाण, द्वाराहाट से मदन बिष्ठ, • रानीखेत से करन मेहरा, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, रामनगर से रंजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, बाजपुर से यशपाल आर्य, खटीमा से भुवन कापड़ी के अलावा

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी) कोरोना काल के समय से चल रही एक्सप्रेस ट्रेन वापस हुई पैसेंजर ट्रेन, किराया घटा. लालकुआं से बरेली ₹25 तो लालकुआं से काठगोदाम 10 रूपए में करें यात्रा।।

गढ़वाल
गंगोत्री सीट से विजयपाल सजवान, बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी, थराली से प्रोफेसर जीतराम, केदारनाथ से मनोज रावत, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रताप नगर से विक्रम नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, चकराता से प्रीतम सिंह, विकास नगर से नवप्रभात, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, राजपुर रोड से राजकुमार, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, श्रीनगर से गणेश गोदियाल कोटद्वार से सरेंट सिंह नेगी के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(टनकपुर) सीएम धामी का चिर परिचित अंदाज. सूरज सिंह चौहान की दुकान पर गोल गप्पे का चटकारे लेकर लिया स्वाद।।

कुमाऊं
धारचूला से हरीश धामी, पिथौरागढ़ से मयूख महर, कपकोट से ललित फर्स्वाण, द्वाराहाट से मदन बिष्ठ, • रानीखेत से करन मेहरा, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, रामनगर से रंजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, बाजपुर से यशपाल आर्य, खटीमा से भुवन कापड़ी के अलावा

To Top