हल्द्वानी-:भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर एक 13 फीट का अजगर ग्रामीण क्षेत्र में जा घुसा जिससे वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना खौला बाजार चोरगलिया के मनोज गरकोटी ने तुरंत नंधौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची नंधौर रेंज की वाइल्डलाइफ स्नेक रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत में जा घुसे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया तथा बाद में उसको सुरक्षित उसके वास स्थल जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी नंधौर रेंज सुनील शर्मा ने बताया कि ग्रामीण की सूचना के बाद वन विभाग नंधौर रेंज की रेस्क्यू टीम यशपाल सिंह और प्रेम मसीह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची जहां पर भोजन की तलाश में खेत में पहुंचे अजगर का टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित उसके वास स्थल पर ले जाकर छोड़ दिया।
