उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_लालकुआं के शहीद के घर पहुंचा पार्थिव शरीर,लोग दे रहे हैं भावभीनी श्रद्धांजलि, सम्मान में बाजार बंद।।

लालकुआ
हल्द्वानी से लालकुआं स्थित गांधी नगर वार्ड नंबर 2 अपने घर पहुंचा भारतीय सेना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर।
भारतीय सैना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर लालकुआ अपने घर पहुंचने पर गमगीन हुआ माहौल” भारत माता कि जय “जब तक सुरज चांद रहेगा “धर्मेंद्र तेरा नाम रहेगा के लगे नारे।
भारतीय सैना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या मे लोग पहुंचने लगे हैं शहीद के सम्मान पूरा शहर का बाजार बंद है।।
नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,सभासद धन सिंह बिष्ट,काग्रेंस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरायण सिंह बिष्ट सहित हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद।
लालकुआं स्थित मुक्तिधाम में आज सुबह 9 बजे किया जाएगा धर्मेंद्र गंगवार का अंतिम संस्कार”अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूरी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून(बड़ी खबर) कुख्यात अपराधी अर्श डाला का साथी गिरफ्तार STF बड़ी कार्रवाई ।।


विगत 27 अगस्त लेह में हृदय गति रुकने से हुआ था भारतीय सैना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का निधन” 4 दिन बाद आज अपने घर पहुंचा जवान धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर का”आज सुबह 9 बजे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top