उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला टिहरी जनपद है जहां दो नेपाली मजदूरों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों के शोर मचाने के बाद भालू झाड़ि़यों की ओर भाग गया।
मिली जानकारी केे अनुसार नेपाली मूल के नागरिक दुर्गा मगर और प्रसाद बोहरा सुबह विशन गांव में सड़क से गांव के ऊपर मंदिर पर सामान लेकर जा रहे थे, तभी भालू ने उन पर अटैक कर दिया, जिससे वे दोनों घायल हो गए अपने को भालू से घिरा देखकर उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इस हमले की सूचना वन विभाग वह दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन दारोगा रामशरण उनियाल को मिली तो उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलो को प्रथामिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बेलेश्वर में भर्ती कराया, जहां उन दोनों का उपचार चल रहा है।
चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार ने बताया कि दुर्गा मगर के हाथ की हड्डी पर अधिक चोट लगने के कारण उसे उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया गया है। जबकि प्रसाद बोहरा को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है टिहरी न्यूज़
