
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ जनपद में हुई भारी बरसात और भूस्खलन के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मे ग्राम रांथी (खोतिला) में आयी दैवी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे, मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः 10ः30 बजे धारचूला पहुचेंगे उसके बाद विभिन्न लोगों से मिलकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा भी लेंगे।

