रामनगर
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने अवैध उप खनिज अभिवहन में 14 वाहन सीज किए है इस कार्यवाही से,खनन माफियाओ मे हड़कंप, मचा हुआ है।
गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे अवैध अभिवहन को ले कर की गई इस छापामारी में 40 वन कर्मियों की तीन टीमों का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त 14 वाहन कब्जे में लिया। पकड़े गए वाहन उपखनिज से लदे हुए थे तथा बिना रॉयल्टी के अवैध अभिवहन करते पाए गए। पकड़े गए वाहनों में 6 बाईस टायरा ट्रक व 5 वाहन 14 टायरा , दो वाहन बारह टायरा तथा एक 10 टायरा वाहन शामिल है
तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि काशीपुर रेंज में लंबे समय से हो रहे अवैध उपखनिज ले जाने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई तथा तीन टीमों का गठन कर मुखबिर की सूचना पर 14 डम्परों को अवैध उपखनिज के साथ पकड़कर सीज किया गया, इस तरह की कार्रवाई आगे भी गतिमान रहेगी साथ ही वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी|




