उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग (देहरादून)भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत का बयान.सख्त नकल विरोधी कानून से अब पूरी पारदर्शिता से होंगी परीक्षाएं.मुख्यमंत्री धामी कर रहे हैं युवाओं के हित के लिए काम।।

देहरादून-: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि जिस प्रकार पूर्वर्ती कांग्रेस की सरकार जिस तरह घोटालेबाजों, गुण्डो एवम बदमाशो को अपनी सरकार मेः संरक्षण देती थी उसके ठीक उलट पुष्कर धामी की सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हमारी सरकार लेकर आ गई हैं जिसके लिए अध्यादेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसी पुख्ता व्यवस्था की गई है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। आजीवन कारावास के साथ 10 करोड़ का जुर्माने के प्रावधान से अब पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी युवाओं के हित में फैसले ले रहे है। युवाओं से अनुरोध है कि वह किसी के बहकावे में न आये।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) बोलेरो गिरी झील में.फिर देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम. दोनों घायलों को झील से सुरक्षित निकालकर पहुंचाया अस्पताल. देखें वीडियो।।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top